हमीरपुर, 17 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में तेरहवीं संस्कार का बाजार से सामान लेकर लौट रहे पैदल युवक को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
सुमेरपुर कस्बे के पशु बाजार निकट निवासी चंद्रप्रकाश (22) बाजार सामान लेने गया था। लौटते समय सब्जी मंडी चौराहे के पास सड़क पार करते समय अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा देख आसपास के राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी दौरान चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। परिजनों ने बताया कि चंद्र प्रकाश की मां शोभा की मौत हो जाने के बाद घर में तेरहवीं संस्कार होना था। रिश्तेदार व परिवार के लोग भी आए थे। तेरहवीं के लिए तैयारी हो रही थी। कार्यक्रम के दौरान किराना का कुछ सामान घट गया था। जानकारी होने पर वह बाजार सामान लेने के लिए गया था और हादसा हो गया। शोक में डूबे परिवार पर एक और कहर टूट गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने शनिवार को बताया कि भाई कैलाश की सूचना पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।