पौड़ी गढ़वाल, 25 जनवरी ।विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। यूकेडी इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सदस्यता अभियान चलाते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है।
रविवार को कल्जीखाल में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। रविवार को आयोजित सदस्यता अभियान में यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से प्रदेश में राज किया लेकिन इन दलों की सरकारों ने कभी भी प्रदेश के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाए। सरकार ने मूल निवास को खत्म करते हुए स्थाई निवास लागू किया। जिससे अन्य प्रदेश से आकर लोग यहां के निवासी बन रहे है और यहां के निवासी पलायन करने को मजबूर है।
जिससे आज प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि क्षेत्रीय दल यूकेडी ही इस प्रदेश का विकास कर सकती है। उन्होंने सभी से यूकेडी को मजबूत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत दिलाने की बात कही। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नितिन नेगी, पौड़ी ब्लाक के अध्यक्ष गौरव चंदोला, पौड़ी नगराध्यक्ष अजय चंदोला, कोट ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश बैलवाल, युवा प्रकोष्ठ पौड़ी ब्लाक अध्यक्ष विकास भंडारी, शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, अर्जुन नेगी, जगमोहन डांगी, देवेंद्र, जगदंबा नैनवाल, सज्जन सिंह आदि शामिल रहे।