बलिया, 29 जनवरी । बलिया के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सनबीम स्कूल के नालंदा पुस्तकालय में गुरुवार को कम्युनिटी पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें अभिभावक व स्थानीय समुदाय के लोग पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे।
मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी डा. आनंद दूबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते ही कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों द्वारा लाइब्रेरी में रखी गई पुस्तकों का पाठ किया गया। आनंद दूबे ने कहा कि जिस समाज में पढ़ने की संस्कृति होती है, वह समाज अधिक जागरूक और संवेदनशील होता है। यह लाइब्रेरी बौद्धिक विकास का केंद्र बनेगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट केवल सूचना देता है, लेकिन वास्तविक ज्ञान और संस्कार केवल किताबों से ही मिलते हैं।
विद्यालय निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह गामा ने कहा कि एक अच्छी लाइब्रेरी समाज की बौद्धिक प्रगति की आधारशिला होती है। यह लाइब्रेरी न केवल छात्रों बल्कि अभिभावकों के लिए भी ज्ञान का केंद्र बनेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय, शिवकुमार सिंह कौशिकेय, डा. कादम्बिनी सिंह, डा. गणेश पाठक व डा. जैनेंद्र पांडेय ने भी अपने विचार साझा किए।
बता दें कि, सनबीम स्कूल के नालंदा पुस्तकालय में विविध विषयों और विविध साहित्यकारों की लगभग पंद्रह हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं। विद्यालय सचिव श्रीवत्स सिंह निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह और प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।