इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जितनी महत्वपूर्ण है खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हिमाचल की लोक संस्कृति विश्व भर में प्रख्यात है, यही लोक संस्कृति हमें अलग पहचान दिलाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर, शिमला व सोलन में बीशू मेले आयोजित होते हैं और इन मेलों के दौरान ठोडा दलों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहता है। ठोडा खेल भी हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़ा है इस लिए ठोडा खेल को हिमाचल स्पोर्ट्स संगठन में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 68वें नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने 33 मेडल अर्जित किए है जिसमें 3 गोल्ड, 6 सिलबर तथा 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिरमौर जिला में पहला केंद्रीय विद्यालय पांवटा साहिब में खुलने जा रहा है, जिसके लिए हरिपुर टोहना में 80 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है जिसमें से लगभग 27 बीघा भूमि को केंद्रीय विद्यालय के नाम कर लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने हरिपुर टोहना में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।