शिमला : शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक किया दुष्कर्म, एफआईआर

शिमला: एक युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि साहिल वर्मा नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। युवती का कहना है कि जब शादी की बात आई तो आरोपी मुकर गया और अब उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।