गोर्खाली सुधार सभा ने आपदा प्रभावित काे दी मदद

बारिश के मौसम में बादल फटने से अनेक क्षेत्रों में आई बाढ़ से कई़ घरों को भारी नुकसान हुआ था। गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सि़ह थापाजी के नेतॄत्व में टीमने आपदाग्रस्त मसूरी के 16 परिवारों और गंगोल पंडित वाड़ी के चार परिवारों को राहत सामग्री व गर्म कम्बल वितरित किये। गोर्खाली सुधार सभा ने अन्य क्षेत्रों में भी आपदाग्रस्त परिवारों को इसी प्रकार राहत सामग्री वितरित करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सचिव मधुसूदन शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, शाखा अध्‍यक्ष तिलक क्षेत्री, कमला थापा, सूरजा देवी, शंकर थापा, बालकृष्ण बराल आदि उपस्थित थे।