रेलगाड़ियों में बिना टिकट यात्रा,अनियमित यात्रा, गंदगी फैलाने की रोकथाम हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में मण्डल के मुरादाबाद स्टेशन पर किलेबंदी चौकिंग अभियान संचालित किया गया। गुरूवार को मुरादाबाद स्टेशन पर कुल 21 टिकट चेंकिंग स्टाफ ने एवं 07 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से गहन रूप से किलेबंदी चौकिंग अभियान चलते हुए गाड़ी संख्या 15623, 14321, 12357, 14649, 54391, 22454, 64566, 15098, 54396, 65304, 13152, 14229, 15910, 22543, 14003, 05580, 15715, 15909, 12327, 04651, 12204, 15015, 15128, 14009, 04015 एवं 12392 सहित कुल 26 गाड़ियों को चेक किया गया।
मंडल के अलग-अलग स्टेशनों एवं गाड़ियों में इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान समय -समय पर अचानक संचालित किए जाते है। इसलिए कृपया प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट न जाएं एवं गाड़ी में बिना टिकट यात्रा न करें तथा जिस श्रेणी-दर्जा का टिकट है उसी कोच में यात्रा करें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिए एकीकृत रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 या रेल वन एप की सहायता ले सकते हैं।