हराबाग स्कूल की मान्यता ठाकुर की ऊंची छलांग‌, नेशनल में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व

मान्यता ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शारीरिक शिक्षक परस राम के उत्कृष्ट प्रशिक्षण व मार्गदर्शन सहित प्रधानाचार्य निधि शर्मा व अन्य स्टाफ के सहयोगपूर्ण व्यवहार को दिया है। मान्यता ठाकुर ने कहा कि उनका सपना भारत का प्रतिनिधित्व करने का है, जिसके लिए शारीरिक शिक्षक के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही है।

बता दें कि मान्यता ठाकुर गरीब परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता मिस्त्री का काम करते हैं और माता गृहणी है। महेश ठाकुर ने राज्य स्तरीय अंडर-14 में 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में मंडी जिला का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा कृतिका ठाकुर ने हमीरपुर में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट के हाई जंप जबकि सोलन में आयोजित अंडर-19 खो-खो स्पर्धा में अंशल ने मंडी जिला की टीम में खेलकर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं अंडर-14 खो-खो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के ईशान ठाकुर, महेश ठाकुर व सक्षम ठाकुर ने स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन कमेटी व विद्यार्थियों ने हार पहनाकर गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य निधि शर्मा ने बताया कि स्कूल के बहुत से खिलाड़ी विभिन्न खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने इसका श्रेय शारीरिक शिक्षा परस राम, बच्चों की कड़ी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग को दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि शर्मा, स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बच्चों के प्रदर्शन को खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।