बरेली किला सबस्टेशन शराब पार्टी मामला—जांच अधूरी, कर्मचारियों को बचाने की कोशिश तेज

वीडियो में साफ दिख रहे कर्मचारियाे ंके बारे में विभाग में चर्चा है कि ये कर्मचारी अधिकारियों के करीबी हाेने के कारण उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि एक ठेकेदार के जरिए कर्मचारियों पर पैसे लेकर मामला दबाने का दबाव बनाए जाने की चर्चा है।

इन्हें करनी है जांच

गौरतलब है कि 5 नवंबर को अवकाश के दिन कर्मचारियों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया था। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल को तत्काल जांच सौंपते हुए 7 नवंबर तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिशासी अभियंता सत्येंद्र चौहान और नितिन कुमार को जांच की जिम्मेदारी मिली, लेकिन रिपोर्ट अब तक लंबित है। मुख्य अभियंता बाेले-सख्त कार्यवाही हाेगी

इस प्रकरण की जांच रिपाेर्ट में हाे रही देरी पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश का कहना है कि किला उप केंद्र पर शराब सेवन का मामला गंभीर है। वीडियो सामने आते ही जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में देरी क्यों हुई, इसकी भी समीक्षा की जा रही है। किसी भी कर्मचारी को बचाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह स्थायी हो या संविदा कर्मी—दोषी पाए जाने पर विभागीय नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला मेरे संज्ञान में है और पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय सुनिश्चित किया जाएगा।