कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता तोमर ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बालिकाओं के संरक्षण एवं उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
इस अवसर पर पूजा देवी के परिवार में प्रथम बालिका के जन्म पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई उपहार स्वरूप महालक्ष्मी किट प्रदान की गयी। सुपरवाइजर ममता द्वारा लाभार्थियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम में कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी देवेन्द्र थपलियाल,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री शांति देवी, सहायिका सहित क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही। जनसमूह ने इस पहल की सराहना करते हुए बालिकाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण का संकल्प लिया।