जोधपुर, 28 जनवरी । शहर के एक निजी हॉस्पिटल में महज़ कुछ दिनों की शिशु की जटिल हृदय सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
जन्म के तुरंत बाद शिशु अवंतिका में दिल से जुड़ी गंभीर जन्मजात बीमारी का पता चला था, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ़ और शरीर में ऑक्सीजन की कमी की समस्या हो रही थी। रेडिएंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने समय रहते जांच कर शिशु की स्थिति को गंभीर बताया और तुरंत सर्जरी की सलाह दी।
परिजनों की सहमति के बाद डॉ. हिमांशु त्यागी और डॉ. श्यामवीर सिंह के नेतृत्व में विशेषज्ञ बाल हृदय रोग विशेषज्ञों एवं सर्जनों की टीम ने कई घंटों तक चली इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सर्जरी के बाद शिशु अवंतिका को नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में निगरानी में रखा गया, जहां उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हृदय गति और ऑक्सीजन स्तर अब सामान्य हो रहे हैं। शिशु की माता रजनी कुमारी और पिता बंटी कुमार सिंह ने डॉक्टरों और अस्पताल के पूरे स्टाफ़ का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता और समर्पण की वजह से उनकी बेटी अवंतिका को नया जीवन मिला है।