है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में जारी रहेगा।
मेयर
पद का चुनाव होते ही कांग्रेस पार्षद नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गए। इसके
बाद मेयर चुने गए सौरभ जोशी ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। सीनियर डिप्टी मेयर
पद पर भी भाजपा को जीती मिली है। भाजपा के जसमनप्रीत को 18 वोट
मिले है। आम आदमी पार्टी के मुन्नवर खान को 11 मत मिले। कांग्रेस के सचिन गालिब को जीरो वोट मिली।
क्योंकि इस वोट प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस सदन में मौजूद नहीं थी। डिप्टी
मेयर पद के चुनाव में भी भाजपा की सुमन शर्मा की 18
वोट लेकर जीत हुई। इस पद पर आप की जसविंदर कौर को 11 वोट मिले। आजाद उम्मीदवार खड़े हुए आप नेता रामचंद्र ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले
ही अपना नाम वापस ले लिया था। डिप्टी मेयर के चुनाव में
भी कांग्रेस हाउस में मौजूद नहीं थी।