मुख्यमंत्री का 19 को बद्दी दौरे पर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभा स्थल एवं मार्गों के किनारे अवैध रूप से लगी रेहड़ी-फड़ी वालों को तुरंत हटाया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई अमल में लाई जाए।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से किए जाने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास राज्य सरकार की विकासोन्मुख नीतियों तथा दून विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि 19 नवम्बर को बद्दी के हनुमान चौक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का स्वागत करें।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का दून विधानसभा क्षेत्र का दौरा आगामी 19 नवम्बर को प्रस्तावित है। इसके दौरान वह करोड़ों रुपए की लागत के निर्मित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हनुमान चौक बद्दी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मनमोहन शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित ढंग से पूरी की जाएं।