झज्जर : सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन हर मंगलवार व शुक्रवार को सुनेंगे जन समस्याएं

बैठक में सभी छह सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता व सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन रामकंवार सैनी ने की। इस दौरान चेष्टा कौशिक के प्रतिनिधि व भाजपा नेता दिनेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। रामकंवार सैनी ने बताया कि सरकार ने बहादुरगढ़ में छह एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए हैं। सभी का दायित्व है कि जनता और सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करें और सीएम विंडो पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक जब सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करता है तो हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि संबंधित अधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान करवाएं। शेखर कौशिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शुरू की गई सीएम विंडो ने वर्षों से आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से हल किया है। इसी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए बहादुरगढ़ में भी सभी शिकायतों का निपटारा संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिसकी भी शिकायत सीएम विंडो पर लंबित है, वह हर मंगलवार और शुक्रवार सुबह 11 से 2 बजे के बीच पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उपस्थित होकर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन से मिल सकता है। अब इन निर्धारित दिनों पर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन विकास काजला मंजीत पांचाल, रमेश आर्य और मनोज राठी भी मौजूद रहे।