कांग्रेस महारैली की तैयारी तेज़, डोटासरा ने ली समीक्षा बैठक

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने निर्देश दिये कि सभी विधायक एवं जिलाध्यक्ष 8 दिसम्बर तक अपने-अपने क्षेत्रों से रैली में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या,उनके नंबर और वाहन कौन ले जा रहा है उसका नाम व मोबाईल नम्बर की सूची प्रदेश कांग्रेस वार रूम को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष अपना वाहन लेकर रैली में आवश्यक रूप से जायेंगे तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी रैली में उपस्थिति दर्ज करवायें। उन्होंने कहा कि रैली में सर्वाधिक भागीदारी राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रहेगी। इस के लिए सभी लोग तैयारियों में जुट जायें। 9 दिसम्बर को कांग्रेस महासचिव संगठन के. सी. वेणुगोपाल प्रदेश कांग्रेस की बैठक लेंगे। उसमें रैलियों की तैयारी की समीक्षा होगी तथा प्रदेश कांग्रेस द्वारा रैली में भाग लेने के लिये जाने वाले सभी वाहनों की विधानसभा वार सूची उन्हें सौंपी जायेगी।

प्रदेश के दूरस्थ जिलों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं, विधायकों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक सायं 4 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने डिजिटल माध्यम से लेकर रैली की तैयारियों से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किये।