हरमनप्रीत कौर के नाम हुआ स्टेडियम का स्टैंड: स्मृति मंधाना ने दी खास अंदाज में बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने उनके सम्मान में मोहाली स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा है। इस ऐतिहासिक मौके पर उनकी साथी खिलाड़ी और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें दिल छू लेने वाली बधाई दी है।

एक ही दिन दो दिग्गजों को सम्मान

हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में स्टेडियम के दो नए स्टैंड्स का उद्घाटन किया गया। जहाँ एक स्टैंड कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम समर्पित किया गया, वहीं दूसरा स्टैंड भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर रखा गया। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

स्मृति मंधाना का संदेश

बीसीसीआई ने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया। मंधाना ने लिखा, “बधाई हो हरमनप्रीत! महिला क्रिकेट के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है और मुझे आप पर गर्व है।”

हरमनप्रीत के लिए “सपना सच होने जैसा”

इस मौके पर हरमनप्रीत कौर काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस मैदान पर उन्होंने बचपन में क्रिकेट का ककहरा सीखा, आज उसी मैदान पर अपने नाम का स्टैंड देखना किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने इसके लिए पीसीए को धन्यवाद दिया।

इतिहास रचने वाली कप्तान

हरमनप्रीत की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी पहली सीनियर आईसीसी ट्रॉफी जीती है। वह झूलन गोस्वामी और मिताली राज के बाद यह सम्मान पाने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर हैं। हालांकि, वह पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्हें सक्रिय क्रिकेटर (Active Player) रहते हुए यह सम्मान मिला है।

समारोह के दौरान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन देओल को 11-11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से भी नवाजा गया।