कैथल:गोली मारकर जानलेवा हमला करने का आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ़्तार

गांव टयौंठा में युवक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करवाने वाले मुख्य आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जिसे एंबेसी और बिहार पुलिस के सहयोग से 21 जनवरी को नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ा गया।

आरोपी नवीन के खिलाफ पहले भी जिला कुरुक्षेत्र में लूट का मामला, जिला करनाल में हत्या के प्रयास का मामला तथा जिला कैथल के पूंडरी क्षेत्र में फिरौती मांगने का मामला दर्ज है। वर्ष 2023 में वह अवैध रूप से विदेश चला गया था, जिस पर कैथल पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में पहले ही गांव टयौंठा निवासी रोहित और मोहना निवासी निशांत को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह हमला आरोपी नवीन ने ही करवाया था।

टयौंठा निवासी विक्रम ने थाना पूंडरी में शिकायत दी थी कि 19 मार्च 2024 को दोपहर करीब 3:30 बजे उसका भतीजा गोपाल और उसका चचेरा भाई बंसी लाल टयौंठा सरकारी स्कूल के पास छोले-कुलचे की रेहड़ी पर खड़े थे। तभी मोटरसाइकिल पर आए रोहित और निशांत ने गोपाल को धमकाते हुए कहा कि उसे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का मजा चखाएंगे। इसके बाद निशांत ने रोहित से पिस्टल लेकर गोपाल पर कई गोलियां चलाईं, जिनमें एक गोली उसके दाईं ओर पसलियों में लगी। गोली लगते ही गोपाल जमीन पर गिर गया और दोनों आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गए। नवीन ने आरोपियों को पैसे, हथियार, गोला-बारूद और मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाई थी। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।