कांगड़ा में व्यक्ति से 14.61 ग्राम चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार गशत व नाकाबन्दी तथा ट्रैफिक चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस थाना कांगड़ा की पुलिस टीम गश्त पर थी तो समैला मेन रोड़ से पुराना कांगड़ा किला जाने वाली लिंक सड़क के पास बनेर खड्ड के किनारे रात के समय उक्त आल्टो कार में बैठे उक्त आरोपी पर शक के आधार पर कार में तलाशी के दौरान 14.61 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।