हिसार, 10 नवंबर । हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य
विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त
करके विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज
कम्बोज ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की है।
कुलपति प्रो. कम्बोज ने साेमवार काे कहा कि मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की विद्यार्थियों
की यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और बढ़ती राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का
प्रतीक है। आईसीएआर की ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन-पीजी में महाविद्यालय
के विद्यार्थी कार्तिक ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान तथा सुहानी ने दसवां स्थान
प्राप्त किया है। इसी तरह अजय ने एआईआर-44 प्राप्त करते हुए सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
इंफाल की पीजी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है।
इसके साथ ही, नकुल सिंह ने एआईआर-101 प्राप्त कर परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया
है। इन सभी विद्यार्थियों ने मुख्य विषय ‘मत्स्य विज्ञान’ में यह उपलब्धि हासिल
की है।
उपरोक्त महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि विद्यार्थियों
द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों सुहानी व अजय को सम्मानित किया गया, जबकि
कार्तिक और नकुल को दूरभाष के माध्यम से बधाई प्रेषित की गई। उन्होंने बताया कि यह
सफलता विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर प्रभारी रचना गुलाटी, विभागाध्यक्ष
डॉ. दिलीप कुमार बिश्नोई उपस्थित रहे।