जानकारी के अनुसार अमित मोनू की शंभू फोटो फ्रेम नानक फर्म का श्रीराम मार्केट में गोदाम है। गोदाम में गुरवार बाद दोपहर अचानक आग लग गई। इस दौरान आसमान में धुएं का बड़ा गुबार बन गया और तंग बाजार में आग देखकर लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी मात्रा में सामान जल कर राख हो गया। आग कैसे लगी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
दुकानदार मोनू ने बताया कि गोदाम में फोटो फ्रेम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लकड़ी से बने फ्रेम रखे हुए थे। गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। दुकानदार न आशंका जाहिर करते हुए बताया कि गुरु पर्व पर आतिशबाजी हुई थी, संभवत: कोई चिंगारी गोदाम में गिरी हो और धीरे-धीरे आग सुलगती गई और दोपहर तक आग बढ़ गई। फिलहाल आगजनी के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। पूर्व पार्षद विनोद बंसल के मुताबिक बाजार तंग होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत आई।