वाराणसी : गंगा में नहाते समय डूबे दो युवक,एनडीआरएफ ने निकाले शव

रामनगर थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान चंदौली जनपद के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) के रूप में हुई है। दोनों स्कूल से लौटकर गंगा नदी में नहाने गए थे। स्नान के दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए और

उनकी माैत हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दाैरान आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

————-