हत्या के प्रयास के आराेपित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेंद्र पुत्र आनंद पाल निवासी ग्राम आमखेड़ी, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में हत्या के प्रयास समेत मारपीट और साजिश रचने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को ग्राम आमखेड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त डंडे को छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर डंडा बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते दिनों क्षेत्र में एक व्यक्ति पर हमला किया था, जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल अरुण चमोली, किशन देव राणा और पुनीत सेमवाल शामिल रहे।