भोगपुर प्रसव मृत्यु मामला: जांच में जुटी सीडीपीओ टीम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया निर्दोष

गौरतलब है कि बीते 08 नवम्बर को भोगपुर गांव निवासी अंकित कुमार की पत्नी आरती 22 की हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक जांच भी शुरू हो गई थी।

जिलाधिकारी हरिद्वार और मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मवीर सिंह ने लक्सर परियोजना की सीडीपीओ सुधा त्रिपाठी, सुपरवाइजर अर्चना शर्मा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता आर्य से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी थी।

गुरुवार को सीडीपीओ सुधा त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ भोगपुर गांव पहुंचकर मृतका के परिजनों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष कश्यप और आंगनबाड़ी स्टाफ से बातचीत की। इस दौरान सुपरवाइजर अर्चना शर्मा, सविता अग्रवाल और कार्यकत्री अनीता आर्य मौजूद रहीं।

जांच के बाद सीडीपीओ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपने कार्य दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन किया गया है। महिला की स्वास्थ्य जांच और उपचार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है। आंगनबाड़ी टीम की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं पाई गई है।