हनी ट्रैप में फंसाकर अविवाहित अधेड़ से 5 लाख की लूट

ग्रेटर नोएडा। कासना थाना क्षेत्र में एक 51 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति को शादी और गोवा ले जाने का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। दो युवतियों और उनके साथियों ने पीड़ित से करीब 5 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोन कॉल से शुरू हुआ प्रेमजाल

मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम के अनुसार, पीड़ित विकल सिंह, निवासी भनोता खेड़ी, ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अंजान लड़की का फोन आया। उसने अपनी मीठी बातों और शादी के वादे से उन्हें विश्वास में ले लिया। बाद में उसकी सहेली बनकर एक दूसरी युवती भी बात करने लगी। दोनों लड़कियों ने अपना नाम विनिक्षा और खुशी बताया। धीरे-धीरे दोनों युवतियों ने ऑनलाइन भुगतान के नाम पर पीड़ित से 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

गोवा घूमने का लालच देकर बुलाया पार्क में

पीड़ित ने बताया कि युवतियों ने शादी से पहले गोवा घूमने की बात कही और यात्रा खर्च के नाम पर 5 लाख रुपये साथ लाने को कहा। उनके कहने पर पीड़ित 29 नवंबर को कासना के निहाल देव पार्क पहुंचे।

वहां दोनों लड़कियाँ उनसे मिलीं और बातचीत कर रही थीं। तभी अचानक दो युवक वहां आ धमके और मारपीट करते हुए पीड़ित से 5 लाख रुपये छीन लिए। आरोपियों ने धमकी दी कि विरोध किया या शिकायत की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

भतीजे से पूछताछ पर खुली बात

लूट के बाद पीड़ित डर के कारण चुप रहा। लेकिन जब उसके भतीजे ने अचानक 5 लाख रुपये का हिसाब मांगा, तो वह जवाब नहीं दे सका और पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिवार उसे लेकर कासना थाने पहुंचा।

चार आरोपियों पर केस दर्ज 

कासना पुलिस ने विनिक्षा,खुशी और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 308(2), 115(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वारदात की पुष्टि हो चुकी है और आरोपियों की लोकेशन, फोन रिकॉर्ड तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।