पानीपत, 29 जनवरी । पानीपत के उपायुक्त डॉ. वीरेंद कुमार दहिया ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन में प्रयुक्त किसी भी वाहन को अब सुपरदारी पर रिहा न करे। गुरुवार को उपायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं भी लापरवाही या मिलीभगत पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने पुलिस, खनन, परिवहन और अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया गया कि दो माह के भीतर 27 वाहनों को अवैध खनन,परिवहन में जब्त किया गया, जिन पर छह लाख उनसठ हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं अवैध उत्खनन के मामलों में ग्यारह लाख दस हजार चार सौ चौंसठ रुपए का जुर्माना वसूला गया तथा सात एफआईआर दर्ज की गईं। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार एसडीएम समालखा अमित कुमार एसडीएम इसराना नवदीप नैन, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी के अलावा विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।