जय कृष्ण उपाध्याय बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश; विधि मंत्रालय ने जारी किया आदेश

प्रयागराज, 05 जनवरी । भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने आज अधिसूचना जारी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय कृष्ण उपाध्याय को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया है।

इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन ने आज जारी की है। श्री उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के सहायक शासकीय अधिवक्ता हैं।

विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इनके नाम की सिफारिश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनाये जाने को लेकर केंद्र सरकार को भेजी थी। केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर श्री उपाध्याय को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह शीघ्र हाईकोर्ट जज की शपथ लेंगे।