नड्डा लगा रहे हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं को पंख, प्रदेश सरकार नाशुक्रगुज़ार : संजय शर्मा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का यह रवैया असहनीय है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से एक ओर उपलब्धि हिमाचल को मिली है जो कि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए जापान इंटरनेशनल कोपरेशन एजेंसी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। 1422 करोड़ की अनुमोदित योजनाओं में से अधिकतर को मंज़ूर किया गया ह। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार को इस एजेंसी के द्वारा बाह्य सहायता के माध्यम से 1138 करोड़ रुपये की ऋण सहायता के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है ।