गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा को वर्ष 1989 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था। इस बार उन्हें नोबेल मिलने के 36 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में हर वर्ष की भांति इस बार भी मैक्लोडगंज में इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए समारोह का आयोजन किया जा रहा है।