उन्होंने कहा कि देहरा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंनें घियोरी पंचायत में सामुदायिक उपयोग के लिए एक कम्युनिटी हॉल स्थापित करने हेतु भूमि चिन्हित कर विस्तृत प्रपोज़ल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही 10 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
विधायक ने बताया कि घियोरी-बड्डल-बीहण क्षेत्र में पीएचसी स्तर का पशु चिकित्सालय खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लगभग 10 से 15 पंचायतों को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए बीहण में डेढ़ सौ पशुओं की क्षमता वाली गौशाला के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की राशि प्रावधान करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान को रोकना सरकार की प्राथमिकता है।
इन तालाबों के चारों ओर पार्क, फुटपाथ, लाइटिंग एवं अन्य आकर्षक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नैहरन पुखर तलाब के सौंदर्यीकरण हेतु 70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि लंबी पुखर से जनौडच पंडित बेड़, हरिजन बेड़ एवं मुस्लिम बेड़ सड़क निर्माण हेतु 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है और सुनेहत–बस्सी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत, जिसके लिए 7 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
विधायक ने स्पष्ट किया कि उनके देहरा दौरे के दौरान कोई भी अधिकारी छुट्टी पर नहीं रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश दिए।