धर्मशाला, 29 जनवरी । पुलिस जिला नूरपुर के तहत पीओ सेल (उद्घोषित अपराधी प्रकोष्ठ) की टीम ने नशा तस्करी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र, राजिन्द्र कुमार, निवासी गांव कोटला मंगवाल, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। इन्दौरा न्यायालय द्वारा आरोपी को लंबे समय से पेश न होने के कारण उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
पीओ सेल नूरपुर की टीम, जिसमें रमेश कुमार और आरक्षी संदीप कुमार शामिल थे, ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जिरकपुर, पंजाब से नियमानुसार गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दे दी गई है।
आरोपी को डमटाल पुलिस थाना में लाकर कार्रवाई की गई तथा उसके बाद उसे मेडिकल जांच हेतु सिविल अस्पताल इन्दौरा ले जाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज माननीय न्यायालय इन्दौरा में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।