लुधियाना: 3 लाख की ठगी, झांसा—’ससुर सीएम ऑफिस में’

लुधियाना। शहर में एक युवक द्वारा खुद को ऊंचे अधिकारियों से जुड़ा बताकर 3 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उसका ससुर सीएम ऑफिस में ऊंचे पद पर है और वह किसी भी सरकारी काम को आसानी से करवाने की क्षमता रखता है। इस झांसे में आकर पीड़ित ने रकम दे दी, लेकिन बाद में पता चला कि सब कुछ फर्जी था।

कैसे हुई ठगी

पीड़ित के अनुसार आरोपी उससे कई दिनों से संपर्क में था और विभिन्न सरकारी कार्यों को स्पीड में करवाने की बात करता था। आरोपी ने दावा किया उसका ससुर सीएम कार्यालय में बड़ा अधिकारी है कोई भी फाइल मंजूरी या सरकारी प्रक्रिया वह जल्दी करवा सकता है बस प्रोसेसिंग के नाम पर कुछ पैसे की जरूरत है इसी विश्वास में पीड़ित ने आरोपी को करीब 3 लाख रुपये दे दिए।

राज खुला तो पीड़ित के उड़े होश

जब काफी समय तक कोई काम नहीं हुआ पीड़ित ने आरोपी से जवाब मांगा। उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया शक होने पर पीड़ित ने जांच की तो पता चला कि आरोपी का सीएम ऑफिस से कोई संबंध नहीं उसका ससुर अधिकारी भी फर्जी कहानी थी और पूरे मामले में शुरू से ही धोखाधड़ी की प्लानिंग थी। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने क्या कहा

लुधियाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC 420) की धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया आरोपी कॉल रिकॉर्ड्स ,लेन-देन और चैट के आधार पर चिन्हित हो चुका है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

फर्जी ‘कनेक्शन फ्रॉड’ के बढ़ते मामले

पुलिस के अनुसार, हाल ही में लुधियाना में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ठग खुद को मंत्री कार्यालय, पुलिस विभाग या सरकारी दफ्तरों से जुड़ा बताकर लोगों का विश्वास जीतते हैं और पैसे वसूल लेते हैं।

Related: अमृतसर: दिल्ली CM रेखा गुप्ता गोल्डन टेंपल पहुंचीं — किन तीन स्थलों पर?