लखनऊ, 24 दिसंबर: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति पद्मश्री प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अपजित कौर और विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने विभाग की निरंतर उत्कृष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यह विभाग शिक्षण, निदान और शोध के साथ-साथ संक्रामक रोग नियंत्रण और एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जैसी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल वर्मा ने बताया कि यह समारोह विभाग की चिकित्सा शिक्षा, ट्रांसलेशनल रिसर्च और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह KGMU के आदर्श वाक्य—“विज्ञान और करुणा के माध्यम से मानव सेवा”—को भी प्रतिपादित करता है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य जैसे प्रो. के. के. सिंह, प्रो. राजीव गर्ग, प्रो. आर. के. दीक्षित, प्रो. संदीप तिवारी और प्रो. जे. डी. रावत भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी, सार्वजनिक स्वास्थ्य और संस्थान निर्माण में दशकों तक उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ माइक्रोबायोलॉजिस्टों को दिया गया। पुरस्कार पाने वालों में केजीएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. एस. के. अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मस्तान सिंह और प्रो. अमिता जैन, और डॉ. संजय सिंघल शामिल हैं।
साथ ही विभाग ने प्रो. आर. के. कल्याण, प्रो. प्रशांत गुप्ता, डॉ. शीतल वर्मा, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सुरुचि शुक्ला और डॉ. श्रुति रडेरा को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया।