नगर पालिका परिषद के बड़कोट स्थित हैलीपेड में आयोजित “रंवाई शरदोत्सव सांस्कृतिक, पर्यटन,विकास मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पाण्डवाज बैंड ने गढ़वाली, कुमाऊनी, पांडव नृत्य आधारित गीतों पर मेलार्थियों को रातभर खूब नचाया।
पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल सभी अतिथियों को बैज अलंकरण कर शॉल ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत ओर अभिनंदन किया। उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भविष्य में मेले को और भी भव्य स्वरूप देने को लेकर आश्वस्त किया। कहा रवांई शरदोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का समापन हो गया है। लेकिन मेले में सामान की खरीदारी आप संडे तक कर सकते हैं। इस मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा आयोजित रवांई शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक बन गया है। मेले में इस बार ड्रैगन वाली जलपरी, आकर्षण का केंद्र रही है। इस अलावा बड़ी चरखी, ड्रैगन, ट्रेन, मिकी माउस, सस्ते सामान दुकानें लगी थी। जिसका मेलार्थियों ने खूब मनोरंजन, लाभ उठाया। भव्य मेले के आयोजन के लिए लोगों से पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू ने खूब वाहवाही लूटी है।