प्रयागराज, 11 नवंबर । योगी सरकार उत्तर प्रदेश के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने को पशु पालन विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। अभियान के तहत प्रयागराज के बकरी पालन से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए बकरियों की नस्ल सुधारनो के लिए 14 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र स्थापित किया है। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिवनाथ यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले के शंकरगढ़, प्रतापपुर, हंडिया, कोरांव, जसरा, सोरांव, लाल गोपालगंज, कौंधियारा,मांडा, करछना, उरुवा, मेजा, भगवतपुर और बहरिया के राजकीय पशु चिकित्सालयों में कृत्रिम बकरी गर्भाधान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में चिकित्सकों, पांच पशुधन प्रसार, चार पशु मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक केन्द्र में 30-30 सीमन उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना का लाभ किसानों को निःशुल्क दिया जाएगा। डॉ.शिवनाथ यादव ने बताया कि प्रयागराज जिले में लगभग 70 हजार किसान बकरी पालन के कारोबार से जुड़े हैं। लगभग 3.84 लाख से अधिक बकरियां है। संकर व अन्य नस्ल की बकरियां है। बकरियों के नस्ल सुधार को लेकर पशुपालन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। किसानों से अपील है कि बरबरी नस्ल, जमुनापारी, वीट और ब्लैक बंगाल जैसे उन्नत नस्ल की बकरियां पालने से अच्छा लाभ होगा। पहले विभाग उन्नत नस्ल के नर बच्चे उपलब्ध कराता था। लेकिन अब कृत्रिम नस्ल सुधार योजना के माध्यम से सरकार पशुपालकों को लाभ दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया है।