पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में दिनांक 19.05.2015 के तहत धारा 379 व 380 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज था। मामले की सुनवाई के दौरान नितीश कुमार लगातार अदालत में पेश नहीं हो रहा था और फरार होकर हो गया था। उसके गैरहाजिर रहने पर माननीय अदालत ने उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
जिला पुलिस ने उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग से एक विशेष टीम का गठन किया हुआ है। यह टीम लगातार ऐसे अपराधियों की तलाश में जुटी रहती है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।