पंजाब में 44 हजार किमी सड़कें बनेंगी: CM भगवंत मान

चंडीगढ़, 29 नवंबर । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में 44 हजार 920 किलोमीटर सडक़ों के निर्माण का ऐलान किया है। इसके लिए टेंडर हो जाएंगे। क्वालिटी से समझौता बिल्कुल नहीं होगा।

शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड 22 हजार 291 किलोमीटर और नगर निगम व नगर कौंसिल 1255 किलोमीटर अर्बन रोड बनाएंगीं। 16,209 करोड़ रुपये क्वालिटी सडक़ों पर लग रहे हैं। पंजाब के सभी ठेकेदारों के साथ बैठक की गई है। उनसे निवेदन किया है कि उनसे कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा। सडक़ बनाते समय किसी विभाग का बाबू पैसे नहीं मांगेगा। मान ने कहा कि ठेकेदार को पांच साल तक निर्माण की मरम्मत करने का नियम है, इसलिए ठेकेदार को पहले ही सही काम करना चाहिए।

कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा द्वारा गैंगस्टरवाद बढऩे को लेकर लिखे पत्र पर सीएम मान ने कहा कि गैंगस्टर को पंजाब में लाने वाला सुखजिंदर रंधावा है। बड़े-बड़े गैंगस्टर रंधावा का नाम लेते हैं। भगवंत मान ने गैंगस्टरों को भी दोटूक चेतावनी दी कि गोली चलाओगे तो मां की गोद में बैठकर चूरी नहीं खा पाओगे। अगर कोई गोली चलाएगा तो इधर से भी जवाब आएगा।