जींद : इनेलो कार्यकर्ताओं ने किसान समस्याओं पर किया प्रदर्शन

इसलिए मजबूर होकर हमें यह कदम उठाने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य समस्याएं जलभराव के लिए मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है। बार-बार मांग करने के बावजूद भी एमएसपी पर फसल नही खरीदी जा रही है और खाद व बीज समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान को लूटने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। भावांतर के नाम पर 500 से 800 रुपये के बीच कम मूल्य देकर के उनको लूटा जा रहा है। प्राइवेट खरीदारों के द्वारा और सरकार भी भावांतर के नाम पर किसानों को कुछ नही दे रही है।

इसी प्रकार से नमी के नाम पर भी धान में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कटौती करके किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं। इसी के विरोध में इनेलो के सभी कार्यकाताओं अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर धरना व प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार गए और कहा कि हरियाणा की तर्ज पर बिहार को विकसित करेंगे लेकिन यहां तो भट्ठा बैठा दिया है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नही कर रहे हें। उन्होंने मांग की कि किसानों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करने का काम किया जाए।