-ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का बुंदेली गायक को मिलेगा सुनहरा अवसर
चित्रकूट,23 नवम्बर । बुंदेलखंड से सुगम एवं शास्त्रीय गायन द्वारा देश भर में अपनी अलग धाक जमा कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले युवा गायक रामजी (सोनू त्रिपाठी) को एक और गौरव पूर्ण अवसर मिलने जा रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर बांदा-चित्रकूट के प्रसिद्ध गायक रामजी सोनू त्रिपाठी श्री अयोध्या धाम में आगामी 24-25 नवम्बर को प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम स्थित श्री राम मंदिर में कलश ध्वजारोहण में अपने गायन की अभिनव प्रस्तुति देंगे। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भारत की तमाम नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी।
बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध गायक सानू त्रिपाठी को मिली इस उपलब्धि से खुश चित्रकूट के प्रमुख संत एवं श्री कामदगिरि पीठम के महंत डा. मदनगोपाल दास जी महराज ने कहा कि बहुत कम उम्र में रामजी (सोनू त्रिपाठी) ने बड़ी लगन के साथ ग्रामीण परिवेश से निकलकर बडे बडे मंचों पर अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा बाँदा -चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ,सर्वेश त्रिपाठी, आरव मिश्रा व अर्चन दास आदि अन्य संगीत प्रेमियों ने संस्कृति मंत्रालय उप्र सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि बुंदेलखण्ड से लोक गायक रामजी (सोनू त्रिपाठी) को चिन्हित करके एसे महत्वपूर्ण कलाकार को अवसर देना उत्साह जनक है। वहीं गायक राम जी सोनू त्रिपाठी का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के समक्ष अयोध्या जैसी पावन धरा पर गायन का अवसर मिलना किसी स्वप्न के साकार होने से कम नहीं है।