थाना प्रभारी सुरेश सैनी ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के मलेहरा नेवादा गांव निवासी राजेश वर्मा की बेटी प्रियांशी (13) गांव के विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार,रविवार दोपहर फेरी दुकानदार गांव में कपड़ा बेचने आया था। प्रिंयाशी, पिता से कपड़ा खरीदने की जिद कर रही थी। पिता ने डांटते हुए उससे कहा कि धान की फसल समेटने के बाद वह उसे कपड़ा खरीदवा देगा। यह बात प्रियांशी को नागवार गुजरी और गुस्से में कमरे में जाकर भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच उसने लकड़ी की बल्ली में अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवालों को शंका हुई। परिजनों ने कुंडी खटखटाते हुए कई बार आवाज दी, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह परिजन दरवाजा खोल कर कमरे के अंदर पहुंचे बेटी की लाश को झूलता हुआ देखकर उनके होश उड़ गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक छात्रा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता किसानी करके परिवार कर भरण पोषण करता है।————–