चंडीगढ़, 19 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार काे आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इससे पहले सुनील जाखड़ और पार्टी के अन्य नेता तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और अरदास की।
गुरु साहिब के समक्ष माथा टेकने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने व्यक्ति के धर्म पालन के अधिकार के लिए एक ऐसी अनुपम कुर्बानी दी, जिसकी दूसरी मिसाल इतिहास में नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि समस्त पंजाबियों को देश और कौम के लिए कुर्बान होने का जज़्बा गुरु साहिब से ही मिलता है और ऐसे समागम करवाने का उद्देश्य भी यही है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ सकें।
सुनील जाखड़ ने कहा कि आज हम गुरु साहिब से आशीर्वाद लेने आए हैं और अरदास करते हैं कि हम अपने जीवन में उनके संदेश को धारण कर सकें। सुनील जाखड़ ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपना महान बलिदान देकर न केवल हिंदू धर्म, बल्कि पूरी मानवता की रक्षा की थी और इसी कारण उन्हें ‘हिंद दी चादर’ की उपाधि दी जाती है।