चुनार ट्रेन हादसे के 5 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिले दो-दो लाख

जिलाधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी मड़िहान एवं तहसीलदार राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र की आख्या के आधार पर सहायता राशि स्वीकृत की गई। मृतकों में राजकुमार बिंद पुत्र लालबहादुर बिंद, साधना पुत्री विजयशंकर बिंद, शिवकुमारी पुत्री विजयशंकर, अंजू देवी पुत्री श्याम प्रसाद तथा कलावती देवी पत्नी जनार्दन यादव शामिल हैं।

इन सभी के विधिक वारिसों को जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति के बाद विवेकाधीन अनुदान मद से कुल 10 लाख रुपये की धनराशि (2 लाख प्रति मृतक) टीआर-27 के माध्यम से आहरित कर सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवेदनशील सरकार के प्रतीक हैं, जो किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया।