बसंत पंचमी पर सरस्वती विद्या मंदिर में यज्ञ के साथ हुआ विद्यारंभ संस्कार

हरिद्वार, 23 जनवरी । बीएचईएल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में श्रद्धा और उत्साह के साथ बसंतोंत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विद्यारंभ कार्यक्रम में छात्र संसद व कन्या भारती के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से हुआ।

कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल 32 सेक्शनों के लिए 32 हवन कुंड बनाए गए थे। जिनमें प्रत्येक सेक्शन से एक-एक अभिभावक यजमान के रूप में शामिल हुए। मुख्य यजमान के रूप में पूर्व छात्र सौरभ सारस्वत के साथ प्रियंका, प्रियांशु, श्याम कुमार त्यागी, सेवानिवृत्त भेल कर्मी देवी प्रसाद गुप्ता तथा सेवानिवृत्त अध्यापिका विजय लक्ष्मी गुप्ता उपस्थित रहे।

हवन यज्ञ का संचालन रुद्र प्रताप शास्त्री तथा तारा दत्त जोशी ने किया। हवन के पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि सौरभ सारस्वत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रहे हैं। उन्होंने प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। देवेश पाराशर ने वीर हकीकत राय बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए धर्म रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने की गाथा सुनाई।

प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने बसंतोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पतंग तब तक उड़ती है जब तक वह डोर से बंधी रहती है। ठीक उसी तरह भारत का अस्तित्व तभी बना रहेगा जब तक हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे। हमें किसी भी हालत में अपनी संस्कृति नहीं छोड़नी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मनीष खाली तथा दीप्ति पाठक ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण कुमार ने अतिथीयों का परिचय कराया।