भारत स्काउट-गाइड लखनऊ की जनपदीय रैली 26 दिसंबर से, कई प्रतियोगिताएं होंगी

लखनऊ, 25 दिसंबर । भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ के तत्वावधान में गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, ऐशबाग, लखनऊ में 26 दिसंबर से तीन दिवसीय जनपदीय रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के संयोजक डॉ. आर.पी. मिश्र, जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ठ मंडल, लखनऊ 26 दिसंबर को मध्यान्ह 12 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए रैली का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर उप-शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रैली के प्रथम दिन मार्च पास्ट शारीरिक प्रदर्शन, कलर पार्टी व वर्दी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। रैली में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1500 स्काउट्स और गाइड्स प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर रैली में जिला संस्था के संरक्षक डाॅ. आर.पी. मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डाॅ. जे.पी. मिश्र, उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, डीसी (गाइड) संगीता अग्रवाल, जिला सचिव अनिल शर्मा, जिला संयुक्त सचिव डाॅ. मीता श्रीवास्तव, डीओसी (गाइड) मधु हंसपाल डीओसी (स्काउट) डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के अलावा जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन सम्मिलित होंगे।