राष्ट्रीय एकता, प्रेम व बलिदान का प्रतीक है वंदे मातरम : अजीत सिंह बब्बन

हरदोई, 8 नवंबर (हि. स.) भारतीय जनता पार्टी हरदोई के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 08 से 15 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग इन कार्यक्रमों में भाग लें और नई पीढ़ी अपनी एकता और देश भक्ति की भावना से समारोह के उद्देश्य को सार्थक बनाए।

भाजपा नेता ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रीय समारोहों का शुभारंभ हो रहा है। इसके तहत होने वाले कार्यक्रम राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर, स्वाधीनता संग्राम की प्रेरणा एवं एकता के प्रतीक ‘वंदे मातरम’ को समर्पित हैं। इन कार्यक्रमों में भाजपा गीत के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान एवं कांग्रेस शासनकाल में इसके साथ की गई तुष्टिकरण की राजनीति पर समाज के समक्ष वास्तविक तथ्य भी रखेगी। इस अभियान के तहत हरदोई में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे।

प्रेसवार्ता में जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री एवं अभियान प्रभारी अतुल सिंह, सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया मौजूद रहे।