जयपुर, 25 जनवरी । बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश में सर्दी अपने पूरे शवाब पर है। प्रदेश के तीन शहरों का रात का पारा माइनस में पहुंच गया। माइनस तीन डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। इन शहरों मेंं पेड़-पौधों की पत्तियों और नलों में पानी बर्फ में बदल गया। वहीं प्रदेश के 14 शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा नागौर का माइनस 1.3 और फतेहपुर का माइनस 0.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा पाली का 1, लूणकरणसर का 1.3, दौसा का 1.7, सीकर का 1.8, झुंझुनूं का 2.3, पिलानी और चूरू का 2.6, करौली का 3, वनस्थली का 3.1, अलवर का 4.1, सिरोही का 4.3 और अजमेर का 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। 15 डिग्री के साथ सीकर का दिन सबसे सर्द रहा। 22.8 डिग्री के साथ चित्तौडग़ढ़ का दिन और 10.5 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश में रात के पारे में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। करौली के रात के तापमान में सबसे ज्यादा 5.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शेखावाटी के जिलों में फसलों को भी बर्फ जमने के कारण नुकसान हो रहा है। श्रीगंगानगर के अधिकतर इलाके भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। खाजूवाला के एक खेत में सुबह बर्फ की परत जमी नजर आई। अधिकांश शहरों में दिन में आसमान साफ रहा और धूप निकली। धूप से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली, लेकिन दोपहर बाद शुरू हुई सर्द हवाओं ने धूजणी छुड़ा दी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में कहीं कहीं अति शीत दिन या शीत दिन एवं शीत लहर दर्ज की गई । प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिला। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री व अधिकतम तापमान में 3-9 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शेखावाटी भागों व उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 जनवरी को तंत्र का सर्वाधिक असर रहने तथा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है
जयपुर में रविवार को दिन भर हवाएं चली। तेज सर्दी ने आमजन की धूजणी छुड़ाकर रख दी। जयपुर के रात के पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दिन में तेज धूप खिलने से आमजन को सर्दी से हल्की राहत मिली, लेकिन हवाओं के चलते सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर केदिन के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 3.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। नए सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आए और मंगलवार को बारिश होने की संभावना है।