यह विचार नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मेले के उद्घाटन पर व्यक्त किए। मेले का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। सीडीओ विशाल कुमार ने संकेत दिए कि जल्द ही मीरजापुर में बनारसी साड़ी निर्माण केंद्र खुलेगा। तीन दिवसीय मेला सात नवंबर तक चलेगा।
सरस मेले काे लेकर जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यदि हर जिला अपने स्थानीय उत्पादों को उसी श्रद्धा से अपनाए जैसे मीरजापुर ने किया है तो 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना कोई दूर की बात नहीं। मीरजापुर अब सिर्फ मंदिरों का नहीं, मेकिंग इंडिया के मिशन का भी तीर्थ बन चुका है।