सड़क पार कर रहे युवक को रोडवेज बस ने कुचला

जयपुर, 28 जनवरी । आमेर थाना इलाके में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एक्सीडेंट थाना उत्तर कांस्टेबल चैन सिंह ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित नई माता मंदिर के पास अजय रोड पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अजय नायक (29) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायत से शव को सवाई मानिसंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अशोक नायक की शिकायत पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रोडवेज बस जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।